construction-work-of-two-lane-rob-at-mangal-bazar-of-katihar-will-start-soon-deputy-chief-minister
construction-work-of-two-lane-rob-at-mangal-bazar-of-katihar-will-start-soon-deputy-chief-minister 
बिहार

कटिहार के मंगल बाजार स्थित दो लेन के आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा: उपमुख्यमंत्री

Raftaar Desk - P2

कटिहार, 08 जून (हि.स.)। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के प्रयास एवं पहल से कटिहार रेलवे स्टेशन के समीप मंगल बाजार में निर्माणाधीन दो लेन के रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। उप मुख्यमंत्री ने हाल ही में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक से दूरभाष पर बात कर इस रेल ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने को कहा था, जिसके क्रम में एन.एफ. रेलवे ने पुराने आर.ओ.बी. को तोड़कर दो लेन के रेल ओवर ब्रिज के कार्य को शीघ्र शुरू करने का निर्णय लेते हुए इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के पूर्ण करने की समय-सीमा को विस्तारित करते हुए 31 अक्टूबर 2021 निर्धारित किया है। उल्लेखनीय है कि कटिहार के मंगल बाजार स्थित यह रेल ओवर ब्रिज कई दशक पुराना है एवं काफी जर्जर हो चुका है। साथ ही, इसकी चौड़ाई भी काफी कम है।नया रेल ओवर ब्रिज पुराने पुल की अपेक्षा काफी चौड़ा है। इसकी लंबाई 72 मीटर एवं चौड़ाई 01 मीटर होगी। उप मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगल बाजार के इस दो लेन रेल ओवर ब्रिज के बन जाने से रेल विद्युतीकरण में सुविधा मिलेगी तथा स्थानीय जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि कटिहार शहर एवं स्थानीय लोगों की सुविधा एवं सहूलियतों के लिए बिहार सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। हमारा प्रयास होगा कि स्थानीय जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं पर यथा आवश्यक पहल करते हुए उनके समाधान सुनिश्चित किए जाएं। हिन्दुस्थान समाचार-विनोद