construction-of-automated-driving-testing-track-will-be-done-in-chapra
construction-of-automated-driving-testing-track-will-be-done-in-chapra 
बिहार

छपरा में होगा ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण

Raftaar Desk - P2

छपरा, 03 मार्च (हि.स.)।भारी वाहनों के चालकों का लाइसेंस बनाने किस दिशा में प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके लिए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण कराया जायेगा। प्रशासन की ओर से इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। एक एकड़ में ट्रैक बनेगा, जिस पर अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित उपकरण लगाए जाएंगे। राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है। भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा अधिग्रहण की जाने वाली भूमि को चिन्हित कर लिया गया है। सदर अंचल पदाधिकारी ने चिन्हित भूमि के अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव विभाग को भेज दिया है। क्या है योजना ट्रक तथा बस समेत भारी वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने के पहले टेस्टिंग करने की व्यवस्था सारण जिले में नहीं है। टेस्टिंग के उपरांत ही लाइसेंस निर्गत करने का प्रावधान है। ट्रक, बस समेत भारी वाहनों के परिचालन के लिए चालकों को लाइसेंस निर्गत करने के पहले ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का होना आवश्यक है । इसके उपलब्ध हो जाने पर चालकों की दक्षता की जांच आसानी से हो सकेगी। दरअसल अब वाहन में आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। इन उपकरणों के ऑपरेट करने की जिन्हें जानकारी होगी, उन्हें ही ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकेगा। क्या है ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक भारी वाहनों के परिचालन की दक्षता जांच के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित ट्रैक का निर्माण किया जायेगा, जिसमें टेस्टिंग के दौरान अभ्यर्थियों के दक्षता की रिपोर्ट आयेगी। दाएं- बाएं करने के अलावा स्पीड एवं अन्य उपकरणों को ऑपरेट करने में अभ्यर्थी कितने दक्ष हैं। यह कंप्यूटर के द्वारा ही रिपोर्ट दी जाएगी। हालांकि इस दौरान परिवहन विभाग के मोटरयान निरीक्षक के अलावा संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे और उनकी मौजूदगी में ही ड्राइविंग की टेस्टिंग ऑटोमेटेड ट्रैक की जाएगी। क्या है उद्देश्य ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर जांच के बाद ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किए जाने का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करना है। वर्तमान समय में जिलेवार राज्य में काफी संख्या में दुर्घटनाएं प्रतिदिन हो रहे हैं, जो सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय बनी है। सड़क दुर्घटनाओं के कारण जान माल की काफी क्षति हो रही है। दक्ष व निपुण चालकों को लाइसेंस निर्गत किए जाने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और जान माल की हो रही क्षति पर नियंत्रण हो सकेगा। जिला परिवहन पदाधिकारी डा गगन ने बताया कि इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दिया गया है । हिन्दुस्थान समाचार/ गुड्डू