congress-demands-resignation-from-union-health-minister-in-gaya
congress-demands-resignation-from-union-health-minister-in-gaya 
बिहार

गया में कांग्रेस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की

Raftaar Desk - P2

गया, 30 अप्रैल (हि.स.)| कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ ने कोरोनावायरस के सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का पुतला दहन कर इस्तीफा की मांग शुक्रवार को की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, ने स्थानीय चौक पर कांग्रेस सेवादल बोर्ड कार्यालय के प्रांगण में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का पुतला दहन किया। मोके पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री देश में कोरोनावायरस की दूसरी भयावह स्थिति से निपटने के बजाय दिन-रात प्रधानमंत्री को योद्धा बताने, उनके गुणगान करने और झूठी बयानबाजी करने में मशगूल रहते है। पेशे से डॉक्टर होने के बावजूद उस स्तर पर इनका कोई काम नहीं होता। इन्हें देश के दर्जनों बेहतरीन डॉक्टरों की टीम बना कर नित्य दिन पूरे देश के हजार कोरोनावायरस पीड़ित मरीजों का प्रिस्क्रिप्शन का अध्यन कर स्थिति को समझने की जरूरत थी।देश के सभी लोगो को मुफ्त वैक्सीनेशन की व्यवस्था होनी चाहिए थी। सबसे हास्यास्पद स्थिति यह है कि प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा यह घोषणा किया गया की 01 मई से पूरे देश के 18 वर्ष के लोगो को टीकाकरण शुरू हो जाएगा।जो पूरी तरह हवा-हवाई सिद्ध हो रहा है। अधिकतर राज्यो में वैक्सीन नहीं होने के कारण 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू नहीं होगा। ऐसी घोषणा बिना वैक्सीन के इंतजाम किए क्यों किया गया? इससे देश के 18 से 45 वर्ष के युवाओं में भारी रोष है। नेताओ ने देश के सभी लोग चाहे उनकी कोई उम्र हो सभी को अविलंब पल्स पोलियों के तर्ज पर घर-घर मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा