conflict-will-solve-the-problem-our-fight-will-continue-bhakta-charan-das
conflict-will-solve-the-problem-our-fight-will-continue-bhakta-charan-das 
बिहार

संघर्ष से होगा समस्या का हल, जारी रहेगी हमारी लड़ाई : भक्त चरण दास

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 20 फरवरी (हि.स.)। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही बिहार और देश के किसानों के साथ थी और रहेगी। किसानों को जागरूक करने के लिए उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए बापू के कर्मभूमि चंपारण से किसान सत्याग्रह यात्रा की शुरुआत हुई थी। अब द्वितीय चरण की किसान सत्याग्रह यात्रा की शुरुआत बिहार प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जन्मभूमि बेगूसराय से किया है। यहां आज हमने ट्रैक्टर मार्च और पांच किलोमीटर की पैदल यात्रा की है। इसके बाद अब आगे के जिलों में यात्रा कर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार और देश के किसानों के सवाल पर पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रही है। किसानों को अपने हक के लिए जागरूक होना होगा, समस्या समाधान के लिए सतर्क होना होगा, आंदोलन करना होगा। क्योंकि संघर्ष से ही समस्या का हल होगा। केंद्र सरकार ने किसान को बर्बाद करने के लिए तीनों कृषि बिल लाया है। हमारी यह लड़ाई किसानों की समस्या हल होने तक जारी रहेगी। बिल वापस होने तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा। पदयात्रा की शुरुआत के मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे, वह चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन सीट गठबंधन में चले जाने से उनमें रोष था, जिसको लेकर अपना विरोध प्रकट कर रहे थे। हम उनसे भी बात करेंगे और उनकी समस्या का समाधान करेंगे। इससे पहले हर-हर महादेव चौक पर ट्रैक्टर मार्च के समापन बाद प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के नेतृत्व में पद यात्रा निकाला गया। यह पदयात्रा जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गो से होते हुए कांग्रेस भवन पहुंचा। रास्ते में नेताओं ने तमाम महापुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इसके बाद कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मिलकर उनसे विभिन्न मुद्दों पर बात की तथा किसानों को जागरूक करने का आह्वान किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा