condolences-on-the-untimely-demise-of-ramesh-ranjan
condolences-on-the-untimely-demise-of-ramesh-ranjan 
बिहार

रमेश रंजन के असामयिक निधन से शोक

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 3 जून (हि.स.)। मैथिली धरोहर सांस्कृतिक मंच के मजबूत स्तंभ रमेश रंजन झा का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पाते ही कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर विद्यापति सेवा संस्थान ने शोक जताया है। अपने शोक संदेश में संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मिथिला की पारंपरिक लोक संगीत उनके आत्मा में बसती थी। इसके संरक्षण के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदम हमेशा ही सराहनीय व अनुकरणीय बने रहेंगे। मैथिली के धरोहर गीत संगीत को व्यवहारिक रूप में जीवंत रखने वाले कला अनुरागी के रूप में उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी। मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने उनके निधन को मैथिली कला संस्कृति के क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा