community-kitchen-starts-in-east-champaran-needy-people-will-get-food
community-kitchen-starts-in-east-champaran-needy-people-will-get-food 
बिहार

पूर्वी चंपारण में सामुदायिक किचेन शुरू,जरूरतमंद लोगों को मिलेगा भोजन

Raftaar Desk - P2

पूर्वी चंपारण,08 मई (हि.स.)। राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में सरकार द्वारा सुदूर इलाकों में जरूरतमंद लोगों के लिए सभी डीएम को निर्देशित किया गया कि अपने अपने जिले में आवश्यकतानुसार सामुदायिक किचन संचालन करें, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना रह सके। इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण के डीएम ने सभी नगर निकाय पकरीदयाल अरेराज चकिया रक्सौल मोतिहारी नगर निगम में सामुदायिक किचन शुरू किया है। प्रतिदिन सैकड़ो जरूरतमंद लोग भोजन कर रहे हैं। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि सरकार का यह निर्देश था जिसके बाद सामुदायिक किचन शुरू किया गया है। अगले आदेश तक लगातार यह चालू रहेगा। लोगों से अपील है कि जो जरूरतमंद लोग इस सरकारी किचन में जाकर भोजन अवश्य करें। साथ ही साथ सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाएं और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे। प्रशासन द्वारा लगातार अपने जिलेवासियों का ख्याल रखते हुए कार्य किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा । वैसे लोग जो बेवजह सड़कों पर आते हैं। उनको लेकर भी प्रशासन काफी सख्त है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी । हिन्दुस्थान समाचार / मनोज/चंदा