community-kitchen-starts-at-begusarai-bus-stand-free-food-will-be-available
community-kitchen-starts-at-begusarai-bus-stand-free-food-will-be-available 
बिहार

बेगूसराय बस स्टैंड में शुरू हुआ सामुदायिक किचन, मिलेगा मुफ्त खाना

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 06 मई (हि.स.)। लॉकडाउन के दौरान भोजन के लिए परेशान लोगों के लिए गुरुवार की शाम से बेगूसराय में सामुदायिक किचन की शुरुआत हो गई, सबसे पहला किचन जिला मुख्यालय के बस स्टैंड परिसर में चालू किया गया है। एनएच-31 पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बस स्टैंड में विश्रामालय को आपका राहत केंद्र बनाया गया। यहीं पर सामुदायिक किचन शुरू किया गया है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आज से निजी बस पड़ाव परिसर बेगूसराय में सामुदायिक किचन प्रारंभ कर दिया गया है। जहां मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त एवं अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण में हो रहे फैलाव को नियंत्रित करने के लिए लागू राज्यव्यापी लॉकडाउन के दौरान जिला एवं अनुमंडलों में मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त एवं अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन की संभावित समस्या के मद्देनजर नगर आयुक्त तथा बखरी एवं तेघड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यकता के अनुसार सामुदायिक किचन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। सामुदायिक किचेन में प्रतिदिन दो समय (दिन एवं रात) भोजन की निःशुल्क व्यवस्था होगी। सामुदायिक किचन के संचालन में बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, हैंडवाश, सैनेटाईजर आदि की पर्याप्त उपलब्धता के साथ-साथ सामाजिक दूरी एवं अन्यु सुरक्षा मानकों के अनुपालन का भी निर्देश दिया गया है। सुरक्षा के समुचित व्यवस्था किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र