commissioner-of-tirhut-division-assumed-additional-charge-of-darbhanga-division
commissioner-of-tirhut-division-assumed-additional-charge-of-darbhanga-division 
बिहार

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने ग्रहण किया दरभंगा प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 07 अप्रैल (हि.स.)।तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ मनीष कुमार ने बुधवार को दरभंगा प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। प्रमंडलीय कार्यालय पहुंचने पर आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर आयुक्त कार्यालय के प्रागंण में बिहार सशस्त्र पुलिस के 12 जवानों ने सूबेदार बलिराम यादव के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। प्रमंडलीय कार्यालय पहुंचने के उपरांत उन्होंने विभिन्न शाखाओं का घूम घूम कर निरीक्षण किया तथा कार्यालयों की स्थिति की जानकारी ली। पदभार ग्रहण करने के दौरान जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, दरभंगा प्रमंडल उपस्थित थे। मौके पर आयुक्त ने जिलाधिकारी, दरभंगा व वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा से दरभंगा जिले के विधि व्यवस्था समेत कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं विकास योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त की। प्रभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि सभी कार्य नियम के अनुसार किये जाए, विकास एवं कल्याणकारी योजना को सरजमीं पर उतारा जाए एवं समाज के अन्तिम पायदान के खड़े लोगों के समस्याओं का स-समय निराकरण किया जाए। तदुपरांत आयुक्त कार्यालय के सभागार में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से एक-एक कर उनका परिचाय लिया तथा सबों को अपनी प्राथमिकता से अवगत कराते हुए कार्य में अपेक्षित सहयोग की अपील की। उन्होंने प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपने-अपने विभाग के कार्यों का अनुश्रवण करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं तथा डीएमसीएच के अधीक्षक को डीएमसीएच का नया कैंपस चिन्हित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित किया जाए। साथ ही उन्होंने कोरोना के आंकड़े को अपडेट करने के निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को कोरोना की टेस्टिंग दर बढ़ाने तथा समस्तीपुर रोड में कोरोना की जांच करवाने का निर्देश भी दिया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज