commissioner-did-flag-hoisting-ginayi-district-achievement
commissioner-did-flag-hoisting-ginayi-district-achievement 
बिहार

आयुक्त ने किया झंडोत्तोलन, गिनायी जिले की उपलब्धि

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 26 जनवरी (हि.स.)। 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय पोलो मैदान स्थित नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बी.एम.पी./डी.ए.पी. (पुरूष)/डी.ए.पी. (महिला)/गृह रक्षा वाहिनी एवं फायर ब्रिगेड के जवानों की टुकड़ियों द्वारा सामूहिक रूप से परेड का प्रदर्शन किया गया एवं इस अवसर पर जिला पुलिस बल द्वारा बैंड का प्रदर्शन किया गया । सिटी एसपी अशोक प्रसाद, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम, पुलिस महानिरीक्षक मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा अजिताभ कुमार का क्रमशः मंच पर आगमन हुआ और उन्होंने परेड की सलामी ली। आयुक्त राधेश्याम साह का 8.55 पूर्वाह्न में मुख्य मंच पर आगमन हुआ। उन्होंने मंच से परेड की सलामी ली। तदुपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ खुले वाहन पर विभिन्न टुकड़ियों के जवानों के परेड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर जिला पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान धुन बजाया गया। आयुक्त ने कहा कि देश के असंख्य महापुरूष व क्राँतिकारी के त्याग एवं बलिदान के बदौलत हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र देश के रूप में उभर कर विश्व मानचित्र पर आया तथा 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ। इस पुनित अवसर पर भारतीय संविधान के वास्तुकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर को हम शत्-शत् नमन करते हैं। जिन्होंने अपने शिल्पकला से इसे मूर्त रूप दिया है। इस अवसर पर मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समग्र इतिहास में मिथिलावासियों का योगदान अतुलनीय रहा है। भारत माता के बलीवेदी पर हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी वीर सपूतों का इस अवसर पर हम हृदय से नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला विकास के पथ पर तीव्रगति से अग्रसर है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के विकास एवं कल्याण की सभी योजनाओं का यहाँ प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। आम आवाम के अमन चैन के लिए शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन सफल रहा है। भूमि विवाद को निबटाने हेतु थाना एवं अनुमण्डल स्तर पर नियमित रूप से सुनवाई की जा रही है। आम जनता की शिकायतों का निष्पादन जिला एवं अनुमण्डल स्तरीय लोक शिकायत निवारण केन्द्रों में तीव्र गति से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास रहित परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। सात निश्चय पार्ट-2 के अन्तर्गत असिंचित भूमि के लिए सिंचाई व्यवस्था करने हेतु राजस्व ग्राम स्तर पर सर्वे का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्गत स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना के अन्तर्गत युवाओं को सबल एवं कुशल बनाने का प्रयास जारी है। जिले के सभी परिवारों को शौचालय मुहैय्या करायी जा चुकी है तथा शराबबन्दी भी लागू है। 16 जनवरी 2021 से कोविड-19 के लिए टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन के उद्देश्य से प्राकृतिक जल स्रोतों यथा आहर/पैन/पोखर/तालाब आदि का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 07 नवम्बर 2020 से दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई उड़ान प्रारंभ हो जाने से तिरहुत एवं पूर्वांचल सहित मिथिलांचल के लोगों को दिल्ली, मुम्बई एवं बैंगलुरू जाना आसान हो गया है। शीघ्र ही अहमदाबाद एवं कोलकत्ता के लिए हवाई सेवाएँ शुरू होने वाली है।।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in