एएनएम की शिकायत पर महिला आयोग ने सीएमओ को जारी किया नोटिस
एएनएम की शिकायत पर महिला आयोग ने सीएमओ को जारी किया नोटिस  
बिहार

एएनएम की शिकायत पर महिला आयोग ने सीएमओ को जारी किया नोटिस

Raftaar Desk - P2

पटना,11 जून (हि.स.)। चीफ मेडिकल ऑफिसर के खिलाफ गुरुवार को मनेर की एक एएनएम ने बिहार राज्य महिला आयोग में शिकायत की है। महिला ने मेडिकल ऑफिसर पर 24 घंटे ड्यूटी करवाने का आरोप लगाया है। आयोग में शिकायत करने वाली एएनएम का नाम रंजू लता सिन्हा है। वह प्राइमरी हेल्थ सेंटर मनेर में पदस्थापित है। रंजू लता ने आयोग से अपनी शिकायत में कहा है कि सुबह के 8 बजे से शाम 4 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के टीकाकरण के लिए ड्यूटी पर लगाया जाता है। इसके बाद शाम के 5 बजे से अगले दिन सुबह के 8 बजे तक मनेर के पीएचसी में मेरी इमरजेंसी ड्यूटी लगा दी जाती है। सीएमओ डा. ज्ञान रत्न, हेल्थ मैनेजर राजीव कुमार और लिपिक मिलकर जानबूझकर मानसिक व शारीरिक तौर पर परेशान करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उसने कहा कि पीएचसी में दो एएनएम की पदस्थापना है। पाली के अनुसार दोनों से ड्यूटी कराई जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। रंजू लता ने कहा कि मेरे साथ यह सब कुछ तब होता है जब मैं न्यूरो की मरीज हूं। 24 घंटे ड्यूटी करने से मुझे काफी परेशानी होती है। यह सब कुछ हमने सीएमओ को बताया है फिर भी वो मेरी 24 घंटे की ड्यूटी लगा रहे हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मनेर पीएचसी के प्रभारी को नोटिस जारी करते हुए उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in