civil-surgeon-summoned-the-answers-of-the-in-charge-of-17-blocks
civil-surgeon-summoned-the-answers-of-the-in-charge-of-17-blocks 
बिहार

सिविल सर्जन ने 17 प्रखंडों के प्रभारियों से किया जवाब तलब

Raftaar Desk - P2

-मामला प्रधान सचिव के आदेश के बावजूद उपस्थिति विवरणी उपलब्ध नहीं कराने का -प्रधान सचिव ने मांगी है चिकित्सकों से संबंधित विवरण छपरा, 06 मार्च (हि.स.)।सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने जिले के 17 प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश दिया है तथा 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। सिविल सर्जन ने कहा है कि प्रधान सचिव के आदेश के बावजूद जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत चिकित्सकों की उपस्थिति विवरणी महीने की 1 तारीख को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। बावजूद इसके इन संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थिति विवरणी उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, सोनपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, तरैया तथा बनियापुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा, अमनौर, गरखा, परसा, दरियापुर, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनियापुर, छपरा सदर, पानापुर, नगरा, लहलादपुर , इसुआपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। और कहा है कि पत्र प्राप्ति के साथ उपस्थिति विवरणी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा सरकारी आदेशों की अवहेलना करने एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में दंडात्मक कार्रवाई के लिए विभाग को अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को ही जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से सामान्य चिकित्सक विशेषज्ञ चिकित्सक एवं आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित प्रमाण पत्र भेजे जाने का आदेश दिया गया था। यह करवाई स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश आलोक में की गयी है और सभी संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा मांगी गई विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि सामान्य चिकित्सक, विशेषज्ञ चिकित्सक, दंत चिकित्सक एवं आयुष चिकित्सक संवर्ग के चिकित्सा पदाधिकारियों का संस्थावार पदस्थापन, प्रतिनियुक्ति एवं माहवार उपस्थिति से संबंधित प्रमाण पत्र मांगा गया था। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू