civil-society-will-be-built-only-if-we-break-with-addiction
civil-society-will-be-built-only-if-we-break-with-addiction 
बिहार

नशा से नाता तोड़े, तभी सभ्य समाज का होगा निर्माण

Raftaar Desk - P2

गया , 23 फरवरी (हि.स.) गया जिला को नशामुक्त करने को लेकर जागरुकता अभियान तेज कर दिया गया है।इस अभियान से युवाओं और युवतियों को जोड़ा गया है। ये युवक व युवतियां राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हैं। इनकी मदद से शहर की दीवारों पर पेंटिंग कराई जा रही है। दीवार लेखन हो रहा है। इस अभियान के तहत गया कॉलेज,गया के एनएसएस स्वयंसेवकों की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत दीवार लेखन मंगलवार को किया गया। इस अभियान में युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने इसके माध्यम से अपनी कला का बेहतरीन मुजाहिरा किया। स्वयंसेवकों ने दीवार लेखन से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि नशा से अपराध,घरेलू हिंसा, दुष्कर्म, दुर्घटना, स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा के दुष्परिणाम समाज को किस तरह से खोखला कर रहे हैं। इससे सावधान होकर हमें समस्याओं के समाधान के लिए नशा से नाता तोड़ना होगा।तभी हम एक सभ्य समाज के निर्माण का सपना साकार कर पाएंगे। गया कॉलेज गया के प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि गया महाविद्यालय के स्वयंसेवक सच में बेहतरीन कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि विशाल राज के नेतृत्व में पांच स्वयंसेवको की टीम, नशा मुक्त भारत बनाने में कड़ी मेहनत करेगी।कार्यक्रम का नेतृत्व गया कॉलेज एनएसएस ग्रुप लीडर विशाल राज ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा