chief-minister39s-effigy-burnt-for-molesting-student-shweta
chief-minister39s-effigy-burnt-for-molesting-student-shweta 
बिहार

छात्रा श्वेता के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 22 फरवरी (हि.स.)। छात्र संगठन आइसा और महिला संगठन ऐपवा ने एमआरएम कॉलेज की पीड़ित छात्रा श्वेता कुमारी के साथ छेड़छाड़ करने वाले लंपट छात्रों को अविलंब गिरफ्तार कर सजा देने सहित उनके परिजनों की सुरक्षा करने की मांगों को लेकर स्थानीय नाका नं-5 पर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध जताया । इस दौरान आक्रोशित नेताओं ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि बिहार में लगातार यौन उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, मनचले लगातार यौन उत्पीड़न और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर बेख़ौफ़ घूम रहे है और राज्य की पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाय उनको शह देने का काम कर रही है। हमारी मांग है कि दरभंगा जिला प्रशासन नवादा की पीड़ित छात्रा श्वेता कुमारी और उनके परिजनों को सुरक्षा देने का काम करे और सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नाटक बंद करें। अगर तत्काल बिहार सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन पीड़िता श्वेता कुमारी को न्याय दिलाने का काम नहीं करती है तो आइसा व ऐपवा यौन उत्पीड़न के खिलाफ और छात्राओं की सुरक्षा के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा