Chhapra's Shishu Park will soon have a full day, DM orders repair
Chhapra's Shishu Park will soon have a full day, DM orders repair 
बिहार

छपरा के शिशु पार्क का जल्द बहूरेगा दिन, डीएम ने दिया मरम्मती का आदेश

Raftaar Desk - P2

छपरा, 9 जनवरी (हि.स.)। शहर के इकलौते शिशु पार्क का दिन जल्द बनने वाला है। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने संबंधित अधिकारियों को शनिवार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम तथा जिला योजना पदाधिकारी के साथ शिशु पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क की सफाई बेहतर ढंग से कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। साथ ही पार्क में पहले से चल रही योजनाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को पार्क में अविलंब मरम्मती कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। पार्क में उन्होंने सजावटी तथा फूलदार पौधे लगाने एवं वाल फेस बनाने समेत पैदल मार्ग की मरम्मती का निर्देश दिया। उन्होंने शिशु पार्क के पूरे परिसर की साफ-सफाई कराने का निदेश नगर आयुक्त को दिया । जिलाधिकारी ने पार्क में चल रही योजना के बोर्ड का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने परिसर के अंदर जरुरी मरम्मति का कार्य शीघ्र करा लेने के साथ-साथ अन्य आवश्यक निदेश जिला योजना पदाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि को दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, जिला योजना पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर और कार्यकारी एजेंसी एनबीसीसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in