chamber-of-commerce-opened-front-against-gaya-police
chamber-of-commerce-opened-front-against-gaya-police 
बिहार

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने गया पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

Raftaar Desk - P2

गया, 01अप्रैल (हि.स.)। पुलिस के खिलाफ गया के व्यवसायियों के बीच काफी आक्रोश है।आए दिन अपराधी दुस्साहसिक घटनाओं को एक के बाद एक अंजाम देने में सफल है। वहीं, पुलिस का घटना के बाद "रिस्पांस"व्यवसायियों को जले पर नमक छिड़कने जैसा लगने लगा है। सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने गया की गिरती विधि-व्यवस्था के लिए गया पुलिस को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है।चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपर मुख्य सचिव,गृह चैतन्य प्रसाद, डीजीपी एस के सिंघल, गृह सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव, एडीजी, सीआईडी बिनय कुमार, एडीजी, विधि-व्यवस्था अमित कुमार सहित कई अधिकारियों को पत्र लिखकर गया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय भारद्वाज और महासचिव प्रवीण मोर ने बताया कि व्यवसायियों के बीच असुरक्षा का माहौल है।एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं।जो अपराधियों के ऊंचे मनोबल को दर्शाता है।सरार्फा मंडी निजी सुरक्षा गार्ड के हवाले हैं। अध्यक्ष संजय भारद्वाज और महासचिव प्रवीण मोर के अनुसार जिस प्रकार अपराधी गाड़ियों में सवार होकर दवा मंडी और हाता गोदाम में चोरी की। अपराधी घटना को अंजाम देने में घंटों समय लगाया।जो गया पुलिस के राउंड द क्लॉक पुलिस गश्ती के दावे पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। अन अध्यक्ष संजय भारद्वाज ने आगे कहा कि यदि हालात में सुधार नहीं हुआ तो वैसी स्थिति में चैंबर ऑफ कॉमर्स अपने अन्य व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करने पर बाध्य हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार