celebrated-99th-birth-anniversary-of-freedom-fighter-and-former-mla-late-parmeshwar-kunwar
celebrated-99th-birth-anniversary-of-freedom-fighter-and-former-mla-late-parmeshwar-kunwar 
बिहार

स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक स्व.परमेश्वर कुंवर की मनायी गई 99 वीं जयंती

Raftaar Desk - P2

सहरसा,02 फरवरी(हि.स.)।महिषी प्रखंड के बीरगांव पंचायत के तरही गांव में परतंत्र काल मे गरीब किसान परिवार में जन्में व देश की आजादी में सक्रिय भूमिका अदा करनेवाले महान स्वतंत्रता सेनानी महिषी के पूर्व विधायक स्व परमेश्वर कुंवर की 99 वीं जयंती समारोह में सर्वदलीय लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच महानता का दिग्दर्शन कराया। गृह पंचायत में इस अवसर पर दो दो जगहों पर आयोजित कार्यक्रम से उत्सवी माहौल बना रहा।गंडोल बिरौल पथ के यज्ञशाला परिसर बहरामपुर में समाजवादी नेता व परमेश्वर कुंवर के अनुयायी पूर्व प्रमुख सियाराम सिंह की अध्यक्षता व सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सिंह बम के आयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम का पूर्व मंत्री एखलाख अहमद,शिवहर विधायक चेतन आनंद,पूर्व मंत्री डॉ अब्दुल गफ्फूर के ज्येष्ठ पुत्र लोजपा नेता अब्दुर्रज्जाक, कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह ललन,राजद नेता तेजनारायण यादव,पूर्व मुखिया सह पूर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष ललित कुमार यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर श्री गणेश किया। लोगों ने स्व. कुंवर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व नमन करते राजनीति में सेवाभाव का आशीर्वाद मांगा।वक्ताओं ने कुंवर जी को गांधी व विनोवा का अनुगामी व गरीबों व शोषितों का रहनुमा बताते आचरण को आत्मसात करने की बात कही।कार्यक्रम को संबोधित करते महिषी के पूर्व विधायक आनंद मोहन के पुत्र शिवहर विधायक चेतन आनंद ने कहा कि कुंवर जी मेरे पिता के राजनीतिक गुरु व मेरे पितामह थे।उनके आदर्शों पर चलकर समाजसेवा कर स्वयं को धन्य समझूंगा।उद्घाटनकर्ता पूर्व मंत्री एखलाख अहमद ने कुंवर जी के सानिध्य को याद कर भावुक हो गए व कहा कि आज के परिवेश में जब लोकतंत्र की हत्या हो रही है हमें परमेश्वर कुंवर के जज्बा से संघर्ष शुरू करने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in