celebrated-46th-death-anniversary-of-former-mla-and-freedom-fighter
celebrated-46th-death-anniversary-of-former-mla-and-freedom-fighter 
बिहार

पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी की मनायी गयी 46वीं पुण्यतिथि

Raftaar Desk - P2

सहरसा,10 मई(हि.स.)। पूर्व विधायक व सहरसा-सुपौल-मधेपुरा के सयुंक्त जिला परिषद के प्रथम अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी स्व. भूषण प्रसाद गुप्ता के 46वीं पुण्यतिथि मनाई गई एवम् वैश्य महासभा के संस्थापक व प्रथम अध्यक्ष रहे समाजसेवी स्व. योगेंद्र पौदार के 11 वीं पुण्यतिथि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वैश्य समाज के कार्यालय मे वैश्य समाज सहरसा द्वारा आयोजित कर दोनों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि पूर्व विधायक तथा सहरसा जिला परिषद के प्रथम अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय भूषण गुप्ता जिनके अथक प्रयास और योगदान से सहरसा को जिला का दर्जा मिला। 1 अप्रैल 1954 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह से कहकर शिवनंदन मंडल उस समय के कानून मंत्री को मधेपुरा को जिला बनाने के दबाव के बावजूद सहरसा को जिला बनवाने का काम स्वर्गीय भूषण बावू ने किया था। जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने स्व. भूषण गुप्ता एवं स्व. योगेंद्र पोद्दार के पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि जिस तरह भुषण बाबू ने सहरसा को जिला बनवाने मे भूमिका निभाई, उसी तरह स्व .योगेंद्र बाबू भी अपने समाज की मजबूती के लिए धर्मशाला निर्माण करवाने समेत समाजिक व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया। इस पुण्यतिथि समारोह मे जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव , भाजपा उपाध्यक्ष श्यामल पोद्दार , जिला महासचिव शशिभूषण गांधी, प्रवक्ता राजीव रंजन साह ,डा. विनोद कुमार ने दोनो के तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ वैश्य समाज के पुरोधा रहे। प्रो. महेश जायसवाल की भी पुण्यतिथि पर वैश्य समाज की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय