case-filed-against-rajiv-pratap-rudy-public-rights-party
case-filed-against-rajiv-pratap-rudy-public-rights-party 
बिहार

राजीव प्रताप रूडी पर हो मुकदमा दर्ज : जन अधिकार पार्टी

Raftaar Desk - P2

पटना, 10 मई(हि. स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और छपरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी पर कार्यवाही को लेकर जाप नेताओं ने सोमवार को धरना दिया। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर राज्य सरकार एवं भाजपा सांसद द्वारा फर्जी व जबरन मुकदमा के विरोध में जन अधिकार युवा परिषद, छात्र परिषद के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने भी राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कर राजीव प्रताप रूडी पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि रूडी ने एम्बुलेंस घोटाला किया है। महामारी के समय में जब लोग मरीज को कंधे पर उठाकर अस्पताल ले जा रहे हैं। उस वक्त 40 सरकारी एम्बुलेंस को अपने निजी आवास पर अवैध तरीके से रखने वाले रूडी पर सरकार महामारी एक्ट के तहत मुकदमा करे। प्रेमचंद ने कहा कि बिहार सरकार को इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करनी चाहिए। जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि बिहार के अस्पतालों में दवाई, बेड और आॅक्सीजन नहीं है। बिहार सरकार जमाखोरों का साथ दे रही है। अवैध तरीके के सरकारी एम्बुलेंस रखने वाले रूडी पर अगर सरकार कार्रवाई नहीं कि तो पार्टी इस मुद्दे को लेकर समूचे प्रदेश में आंदोलन करेगी। पटना कार्यालय में आयोजित इस धरने में राजू दानवीर, नित्यानंद राय, सच्चिदानंद राय के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा