businessmen-blocked-by-firing-blocked-the-road-the-federation-gave-an-ultimatum
businessmen-blocked-by-firing-blocked-the-road-the-federation-gave-an-ultimatum 
बिहार

गोलीबारी से आक्रोशित व्यवसायियों ने जाम किया सड़क, महासंघ ने दिया अल्टीमेटम

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 28 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित नौरंगा पुल के समीप हार्डवेयर दुकान पॉपुलर स्टोर पर अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना से व्यवसायियों में काफी आक्रोश है। घटना से आक्रोशित व्यवसायी महासंघ ने जहां पुलिस को 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है। वहीं, आसपास के सभी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर सड़क को जाम करते हुए धरना पर बैठ गए हैं। सड़क जाम कर धरना पर बैठे स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से अपराधी ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। भीड़भाड़ वाले जगह पर अंधाधुंध फायरिंग कर व्यवसायी एवं स्टाफ को घायल कर दिया गया है। गश्ती की समुचित व्यवस्था रहती तो ऐसी घटना नहीं होती। सड़क जाम कर बैठे दुकानदारों का कहना है कि अपराधियों ने सरेआम गोलीबारी कर पॉपुलर स्टोर के मालिक कमल किशोर प्रसाद और उनके स्टाफ हरि कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस अब तक अंधेरे में तीर चला रही है, जब तक घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करेगी, यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। दूसरी ओर जिला व्यवसायी महासंघ की आपातकालीन बैठक गुरुवार को अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गिरते कानून व्यवस्था और व्यवसायी सुरक्षा पर चर्चा करते हुए पॉपुलर स्टोर पर हुए गोलीकांड में शामिल अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने तथा इसके लिए प्रतिनिधिमंडल के एसपी से मिलने का निर्णय लिया गया। अखिलेश कुमार, अजीत कुमार गौतम, राजेंद्र कुमार राजा, प्रेम शंकर, संदीप अग्रवाल, बबन प्रसाद सिंह, मनमोहन प्रसाद एवं नीरज शांडिल्य आदि ने कहा कि बेगूसराय में व्यवसायियों पर अपराधियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, सरेआम हमले हो रहे हैं। हम सरकार को चार सौ करोड़ से अधिक का टैक्स देते हैं, लेकिन कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस प्रशासन का इकबाल कम होने से अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है। पुलिस कुछ घटना का उद्भेदन तो करती है, लेकिन रोकथाम के लिए एक्शन नहीं ले रही है। भीड़-भाड़ वाली जगह पर हो रही घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है। व्यवसायी भय के साए में जी रहे हैं कि पता नहीं कब कौन घटना हो जाए। अपराधियों के आत्मविश्वास पर पुलिस चोट नहीं कर पा रही है। अपराध नहीं हो इसके लिए प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करे, सभी चौराहों पर सीसीटीवी की व्यवस्था तथा गश्ती दल को कड़ाई पूर्वक सशक्त किया जाए। उल्लेखनीय है कि बुधवार की देर शाम बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने जिला मुख्यालय के नौरंगा पुल के समीप स्थित पॉपुलर स्टोर पर हमला कर दिया। ताबड़तोड़ किए गए गोलीबारी में दुकान मालिक और स्टाफ घायल हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in