bullion-market-closed-in-protest-against-gst
bullion-market-closed-in-protest-against-gst 
बिहार

जीएसटी के विरोध में सराफा मंडी बंद

Raftaar Desk - P2

गया, 26 फरवरी (हि.स.)। बुलियन एसोसिएशन, गया ने केंद्रीय अनुष्ठान कनपोडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड के आवाहन पर गया जिला मे लगभग एक हजार से ज्यादा ज्वैलरी प्रतिष्ठान को बंद कर भारत बंद का समर्थन किया। इस बंदी को लेकर शहर के टॉवर चौक, रमना रोड, बजाजा रोड स्थित सर्राफा मंडी को पूरी तरह बंद किया गया। इस मौके पर गया जिला बुलियन एसोसिएशन अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नए जीएसटी के चलते व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जीएसटी रिटर्न फाइल में हो रही परेशानी को लेकर पूरे भारत में में बंद का आह्वान किया गया था। जिसका समर्थन गया जिला बुलियन एसोसिएशन के लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 950 से भी ज्यादा संशोधन जीएसटी में किए गए हैं। इसे लेकर छोटे व्यवसायियों को ज्यादा परेशानी हो रही है, जो बड़े व्यवसाई हैं, वे अकाउंटेंट या वकील रखकर अपना काम करवा ले रहे हैं लेकिन छोटे व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि जीएसटी रिटर्न फाइल को सरल तरीके से करने की व्यवस्था की जाए ताकि व्यवसायियों को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि चाहे वह इनकम टैक्स हो या जीएसटी हो, सभी को सरल तरीके से जमा करने की व्यवस्था की जाएगी लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा है। वही गया जिला बुलियन एसोसिएशन उपाध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा ने कहा कि जीएसटी रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया काफी कठिन है। इसे सरकार सरलता पूर्वक जमा करने की व्यवस्था करें। हम छोटे व्यवसाई काफी कम मात्रा में सोने-चांदी का व्यवसाय करते हैं, इसके बावजूद हमें बड़े व्यवासियो जितना जीएसटी देना पड़ता है। जिससे हमें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा