budget-session-discussion-on-the-budget-of-industry-extremely-backward-and-tourism-department-in-the-legislative-assembly
budget-session-discussion-on-the-budget-of-industry-extremely-backward-and-tourism-department-in-the-legislative-assembly 
बिहार

बजट सत्र:विधानसभा में उद्योग-अति पिछड़ा और पर्यटन विभाग के बजट पर चर्चा

Raftaar Desk - P2

पटना, 05 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानमंडल में आज दसवें दिन विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी। विधानसभा में आज उद्योग विभाग के बजट पर चर्चा होगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उद्योग विभाग के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और पर्यटन विभाग के बजट पर सदन में चर्चा होगी। विपक्ष की तरफ से दिए गए कार्यस्थगन का प्रस्ताव पर आज भी सदन में वित्तीय कार्य होने के कारण चर्चा नहीं हो पाएगी।सरकार की तरफ से मांग के प्रस्ताव और विपक्ष की तरफ से कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सरकार का जवाब होगा और फिर सदन में बजट पर स्वीकृति का प्रस्ताव आएगा। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बजट पर सरकार की तरफ से जवाब देंगे। विधानसभा में आज दो ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का जवाब होगा। जल संसाधन विभाग से जुड़े विधायक जनक सिंह, रामप्रवेश राय और दो अन्य विधायकों की तरफ से दी गई ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार जवाब देगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग से जुड़ी ध्यानाकर्षण सूचना पर भी सरकार की तरफ से सदन में जवाब होगा। विधायक युसूफ सलाहुद्दीन, मोहम्मद इसराइल मंसूरी और के साथ-साथ कुल 12 विधायकों ने शिक्षा विभाग से जुड़े इस ध्यानाकर्षण सूचना को सदन में दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द