bjp39s-people39s-representatives-are-fulfilling-the-hopes-and-promises-of-the-public-rajkishore-singh
bjp39s-people39s-representatives-are-fulfilling-the-hopes-and-promises-of-the-public-rajkishore-singh 
बिहार

जनता के उम्मीदों और वादों को पूरा कर रहे हैं भाजपा के जनप्रतिनिधि : राजकिशोर सिंह

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 13 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता सिर्फ बात नहीं करते, जो वादा करते हैं उसे निभाने में तन-मन समर्पित कर देते हैं। भाजपा के निर्वाचित सांसद, विधायकों और विधान पार्षदों ने जनता से जो वादा किया है उसे पूरा करने में, जन कल्याणकारी योजनाओं को हर लोगों तक पहुंचाने में जी जान से जुटे हुए हैं। भाजपा के जनप्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने यह बातें मंगलवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। पत्रकारों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव हुए महज कुछ माह हुए हैं, लेकिन बेगूसराय एवं बछवाड़ा के विधायक ने विधानसभा सत्र में 50 से अधिक मुद्दों को उठाया है।राजग की सरकार उठाए गए मुद्दों को धरातल पर उतारने में जुटी हुई है। विधानसभा में तमाम सड़कें, सभी अनुमंडल में डिग्री कॉलेज, बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना, विभिन्न जगहों पर कला मंच, थाना भवन, विद्यालय भवन आदि निर्माण उठाया गया है। बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि जनता से किया गया वादा पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं, नया, शिक्षित और सुदृढ़ बछवााड़ बनेगा। देश के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना की चल रही लड़ाई को सदन में उठाया है, जिस पर सरकार ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। बियाडा ने असुरारी में किसानों की जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया, लेकिन सभी को मुआवजा नहीं दिया। सरकार ने जांच और मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिया हैै। कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई का मुद्दा उठाया गया है। विधानसभा चुनाव के समय चेरिया के लोगों ने पुल नहीं होने को लेकर वोट का बहिष्कार किया थाा, सत्र शुरू होते ही सबसे पहले चेरिया और बरियारपुर के बीच पुल का मुद्दा उठाया है। जनता के हक की लड़ाई ना सिर्फ लड़ेेंगे, बल्कि उसे अंतिम मुकाम देंगे। बछवाड़ा प्रखंड के दादूपुर, भगवानपुर प्रखंड के महेशपुर मुजाहिदपुर, माधोपुर रुदौली एवं भीखमचक में पुल का निर्माण और भगवानपुर से मंसूरचक होते हुए बछवाड़ा तक बलान नदी पर बांध निर्माण समेत इलाके की तमाम सड़क और अन्य मुद्दों समेत 21 सवाल विधानसभा में उठाया, सभी पर सरकार ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है। मौके पर मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, बलराम सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, मंत्री राकेश पांडेेय, बिरजूूू मल्लिक, मोनू कुमार एवं आईटी सेल संयोजक आलोक कुमार समेत अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थेे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र