BJP MLA Raghavendra Pratap Singh warned those who looted development schemes
BJP MLA Raghavendra Pratap Singh warned those who looted development schemes 
बिहार

भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने विकास योजनाओं की लूट करने वालो को चेताया

Raftaar Desk - P2

आरा,09 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ में व्याप्त लूटपाट,कमीशनखोरी और दलाली पर रोक लगाने और इन योजनाओं का लाभ समाज के निचले पायदान पर खड़े गरीबो और नागरिकों को दिलवाने के लिए भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने योजना तैयार की है। राघवेंद्र सिंह इसके लिए गांवों में कैम्प कर लोगो से बातचीत करने,योजनाओ की स्थलीय जांच करने और योजनाओ के चयनित सूची का भौतिक सत्यापन स्वयं करने की रणनीति तैयार की है।उन्होंने इसके लिए अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े तीन प्रखण्डों बड़हरा,आरा और कोइलवर के बीडीओ और मुखिया के साथ आवास सहायको के साथ बैठकें शुरू कर दी है। बैठकों में सबसे प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्यान्वयन में चल रही गड़बड़ी और लूटपाट के मामलों पर विशेष ध्यान केंद्रित है।विधायक सिंह ने बीडीओ को भी चेतावनी दी है कि पीएम आवास योजना में गड़बड़ी और लूटपाट में उनकी संलिप्तता पाई गई तो उन पर भी गाज गिरेगा।उन्होंने मुखिया और आवास सहायको को भी चेतावनी दी है और कहा है कि पीएम आवास योजना के कार्यान्वयन में दोनों की मिलीभगत से जो हो रहा है उसे वे खूब जानते हैं। उन्होंने कहा है कि गावो में निरीक्षण के दौरान अगर किसी गरीब ने शिकायत किया कि आवास योजना का लाभ देने के लिए कमीशन लिया गया है तो वही से एफआईआर करा कर मुखिया और आवास सहायको को जेल भेजवाएँगे। भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप ने एक विशेष भेंट में कहा कि बड़हरा में पीएम ग्रामीण आवास योजना,पीडीएस दुकान,आंगनबाड़ी सहित अन्य योजनाओं में लूटपाट को बर्दाश्त नही करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in