भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार, सफल रणनीति से अंजाम तक पहुंचेंगेः डॉ. संजीव चौरसिया
भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार, सफल रणनीति से अंजाम तक पहुंचेंगेः डॉ. संजीव चौरसिया 
बिहार

भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार, सफल रणनीति से अंजाम तक पहुंचेंगेः डॉ. संजीव चौरसिया

Raftaar Desk - P2

पटना, 14 जून (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से बचाव की जद्दोजहद के बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में तय समय पर चुनाव होंगे। इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संजीव प्रसाद चौरसिया ने रविवार को कहा कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा पहले से ही अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने में जुट गई है। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पार्टी इस बार डिजीटल प्रचार को प्रमुखता देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। चुनाव के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं पर विचार करके पार्टी आगे बढ़ रही है। प्रदेश से लेकर जिला, मंडल होते हुए बूथ स्तर तक की मुकम्मल तैयारी है। बल्कि, यह कहा जा सकता है कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही नहीं, पूरा एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) तैयार है। कार्यकर्ता चुनाव को लेकर उत्साहित हैं और ऊर्जा से भरपूर हैं। केंद्र सरकार की छह साल और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र को घर-घर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण अब काफी समय तक सामाजिक दूरी का पालन करना होगा, ऐसे में पार्टी की बड़ी- बड़ी रैलियों के स्थान पर वर्चुअल रैली, फेसबुक लाइव, व्हाट्सएप समूह और यूट्यूब लाइव का उपयोग प्रभावी तरीके से करने की तैयारी है और एक तरह से शुरू भी हो चुका है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा चुनाव विधायक डॉ. चौरसिया ने कहा कि बिहार में भाजपा की चुनावी तैयारियों को गति प्रदान करने के लिये बीते बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश कोर कमेटी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लगभग तीन घंटे तक चर्चा की थी। राज्य में अभी जदयू-भाजपा-लोजपा गठबंधन की सरकार है। हाल ही में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि राज्य में भाजपा गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in