bihar39s-budget-will-be-the-driver-of-state39s-progress-and-development-bjp
bihar39s-budget-will-be-the-driver-of-state39s-progress-and-development-bjp 
बिहार

बिहार का बजट राज्य की प्रगति और विकास का बनेगा वाहक:भाजपा

Raftaar Desk - P2

आरा,23 फरवरी(हि.स.)।बिहार सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सोमवार को बजट पेश किया। बजट का भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों, भाजपा के सभी मंच मोर्चा के अध्यक्षों और संयोजकों,जिले से सम्बद्ध प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों,मण्डल अध्यक्षो,नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। नेताओ ने मंगलवार को कहा कि राज्य की महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिला है और गरीबो,किसानों,युवाओ,मजदूरों सहित सभी वर्ग के लोगो के उत्थान और विकास को लेकर जो बजट पेश किया गया है।इससे राज्य के तरक्की की राह और अधिक आसान हो गई है। बजट की सराहना करते हुए भाजपा नेताओं ने वित्त मंत्री को सबका ख्याल रखने और बिहार के विकास को ध्यान में रखकर पेश किए गए बजट के लिए उन्हें बधाई दी। भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष लव पाण्डेय,अदित्यविजय प्रताप सिंह,शम्भू चौरसिया,कौशल यादव,महामंत्री भगवान सिंह,मदन स्नेही,अभिषेक राय,मंत्री वंदना राजवंशी,प्रवक्ता, संजय सिंह,नवीन प्रकाश,मनीष प्रभात, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह,कार्यालय मंत्री सचिन,आईटी संयोजक कुमार गौतम,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंग बहादुर यादव,शिक्षा मंच के जिला संयोजक प्रो.डॉ. अमर, व्यवसाय प्रकोष्ठ के संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कौशल कुमार विद्यार्थी,पवन सिंह,सीडी शर्मा,महेश पासवान,कला संस्कृति मंच के जिला संयोजक बिनय बेलाउर,नरेंद्र सिंह सहित कई भाजपा नेताओं ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा पेश किए गए बजट को दूरगामी परिणाम देने वाला और बिहार की प्रगति व विकास की राह खोलने वाला बजट बताया है और इस बजट की जमकर प्रशंसा की है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र