bihar-government39s-decision-two-crore-rupees-will-be-taken-from-the-funds-of-mla-mlc
bihar-government39s-decision-two-crore-rupees-will-be-taken-from-the-funds-of-mla-mlc 
बिहार

बिहार सरकार का फैसला: एमएलए-एमएलसी के फंड से लिये जायेंगे दो-दो करोड़ रुपये

Raftaar Desk - P2

पटना, 03 (हि.स.)। बिहार में कोरोना की भयावह स्थिति से निपटने में लगी सरकार ने विधायक औऱ विधान पार्षद फंड में भारी कटौती की है। बिहार के सभी एमएलए और एमएलसी के फंड से दो-दो करोड़ रुपये ले लिये गये हैं। राज्य सरकार ने इस तरीके से कटौती कर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाया है। इस संबंध में योजना विकास विभाग ने सोमवार को पत्र जारी किया है। बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओऱ से जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी की बिहार में रोकथाम औऱ इससे संक्रमित लोगों के इलाज के बंदोबस्त के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि विधायक.विधान पार्षद फंड से पैसे लिये जायें। अब उनके फंड से दो-दो करोड़ रुपये की राशि ली जायेगी जिसे स्वास्थ्य विभाग के कोरोना उन्मूलन कोष में जमा किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा