bihar-cabinet-cabinet-approved-a-total-of-38-agents
bihar-cabinet-cabinet-approved-a-total-of-38-agents 
बिहार

बिहार केबिनेट: मंत्रिमंडल ने कुल 38 एजेंटों पर मुहर लगाई

Raftaar Desk - P2

पटना, 16 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार शाम 7:00 बजे से से शुरू हुई कैबिनेट की बैठक 9:15 बजे समाप्त हुई।जिसमें कुल 38 फैसलों पर मुहर लगी है। कैबिनेट की बैठक में कुल 38 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें इथनॉल उत्पादन पर छूट दी जाएगी। इथनॉल उत्पादन करने वाले उद्योग घरानों को छूट देने का निर्णय किया गया है। इथनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति पर मुहर लग गई है।नीतीश सरकार इसमें भारी छूट देगी। साथ ही डिजिटल मीडिया के लिए अलग नियमावली बनाने की बात कर भी कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दे दी । इसके अलावा राज्यपाल कोटे से मनोनीत होने वाले 12 एमएलसी के लिए भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कोटे से 12 एमएलसी का मनोनयन होने वाला है, जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है। राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनयन पर मख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किये जाने के बाद इस बात की चर्चा है कि बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और खान एवं भू-तत्व विभाग के मंत्री जनक राम का एमएलसी बनना तय है। ये दोनों मंत्री विधानसभा के सदस्य नहीं हैं।लेकिन नीतीश कैबिनेट में इनकी बड़ी भूमिका है।अगले एक-दो दिनों में मनोनीत होने वाले एम एलसी के नामों पर अंतिम फैसला हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द