bihar-budget-session-opposition-uproar-in-assembly-house-adjourned-till-11-pm-thursday
bihar-budget-session-opposition-uproar-in-assembly-house-adjourned-till-11-pm-thursday 
बिहार

बिहार बजट सत्र: विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन गुरुवार 11 बजे तक स्थगित

Raftaar Desk - P2

पटना, 24 फरवरी (हि.स.)।बजट सत्र के आज चौथे दिन विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही महागठबंधन के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा में वृद्धा पेंशन को लेकर दिए जा रहे जवाब के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। वृद्धा पेंशन को लेकर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के जवाब पर विपक्ष ने बवाल काटा। मंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए।संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को इस पर खेद जताना पड़ा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। दागी मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग कार्यवाही शुरू होते ही वाम दलों के विधायक वेल के पास पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल दागी मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में कई मंत्री पर संगीन आरोप है। उन्हें तत्काल सरकार को बर्खास्त करना चाहिए। इससे पहले विधानसभा के गेट पर राजद विधायकों ने रोजगार को लेकर प्रदर्शन किया।वाम दलों के विधायक भी कई तरह के पोस्टर लेकर विधानमंडल परिसर पहुंचे।कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ने श्रमिकों को रोजगार देने का मामला उठाया। उन्होंने सवाल पूछा कि कोरोना के दौरान बिहार के बाहर से लौटे श्रमिकों को रोज़गार देने का निर्णय लिया गया है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में आए मजदूरों को रोजगार नहीं मिला है। इसके जवाब में श्रम मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि तीन लाख 23 हजार मजदूरों को रोजगार मिला है। इस दौरान जिवेश मिश्रा ने कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम को भाजपा में आने का न्योता दे दिया। उन्होंने गलती से मुरारी गौतम को मंत्री भी कह दिया। मंत्री मदन सहनी ने कहा कि राजद के लोग कमीशन का काम करते थे बिहार सरकार के सामाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि राजद के लोग कमीशन का काम करते थे। इसके बाद सदन में राजद विधायकों ने मदन सहनी चोर है की नारेबाजी की। राजद विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। सदन से बाहर मंत्री मदन सहनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेशभर में 90 लाख लोगों को पेशन योजना से जोड़ा गया। विपक्ष फिर से नगदी प्रणाली लाना चाहता है, जबकि सीएम नीतीश कुमार ने पारदर्शिता लाने के लिए खातों में पेशन भेज रहे हैं।इससे पहले विधानसभा में राजद विधायक ललित यादव ने ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज पर सदन में गलत जवाब देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सवाल प्रोडक्शन वाल के निर्माण को लेकर किया गया। लेकिन जवाब सड़क का दिया जा रहा है। ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के जवाब पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष के विधायक जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आए। हंगामा बढ़ता देख मंत्री जयंत राज के सपोर्ट में मंत्री श्रवण कुमार समेत कई मंत्री विपक्ष के विधायकों पर आरोप लगा रहे हैं। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि सारा उत्तर सही तरीके से दिया जा रहा है, लेकिन विरोधी जवाब सुनना नही चाहते हैं। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मंत्री भी पहली बार जीत कर आये हैं और पहली बार ही विधायक बने हैं। विपक्ष के सदस्यों को जवाब सुनना चाहिए। नए और पुराने सदस्यों के बीच हंगामा बढ़ता देख विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नए सदस्य सीनियर सदस्यों की तरह बार बार खड़े होकर नहीं बोलें। राहुल गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भाजपा एमएलसी संजय मयूख ने राहुल गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया। विधानपरिषद के बाहर संजय मयूख ने कहा कि राहुल गांधी ने उत्तर भारतीयों के खिलाफ त्रिवेंद्रम की सभा में अपमानजनक टिप्पणी की है। विधानपरिषद की कार्यवाही दोपहर 2:3. तक स्थगित हो गई है। रीतलाल ने कहा कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया कृषि कानून विधानसभा के बाहर राजद विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि मुख्य मुद्दा किसानों का है। कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून लाया गया है। कोरोना के दौरान कई कंपनियों को नुकसान पहुंचा है। उसको कृषि कानून के जरिए फायदा पहुंचाने की कोशिश है। हमलोगों के अनाज को कम दाम पर लिया जाता है, इसके बाद कॉरपोरेट कंपनिया उसे दोगुना करके बेचती है। बिहार में हर दिन 2 हजार से 22.. लोग खेती-बाड़ी छोड़कर मजदूरी के लिए शहर जाना चाह रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को बता दिया है कि अपराध कितना बढ़ा है। हरिभूषण ठाकुर के बयान पर राजद विधायक का पलटवार प्रजनन दर पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान पर राजद विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन ने कहा कि इस तरह की बातें करना इनका धंधा है। हिंदुस्तान की मिट्टी में सभी का खून शामिल है। मधुबनी बिस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा था कि हिंदू परिवारों में तो प्रजनन दर कम हुआ है, लेकिन मुसलमानों में नहीं हुआ है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में कहा था कि बिहार में प्रजनन दर कम हुआ है। पत्रकारों से बदसलूकी विधानमंडल परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने से पहले सुरक्षाकर्मी में शामिल एक पुलिसकर्मी ने पत्रकारों से बदसलूकी की है। जिसके बाद भाकपा (माले) के विधायक महबूब आलम ने जमकर हंगामा किया। वे जमीन पर लेट गए और प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र की हत्या नहीं होने दे सकते हैं। राज्य में 18 मंत्री आपराधिक हैं, लेसी सिंह के पास हथियारों का जखीरा है। वहीं, पुलिसकर्मी चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा सिर्फ हटने के लिए कहा था। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द