Bihar - Police officers of Jharkhand pledge to kill Naxalites
Bihar - Police officers of Jharkhand pledge to kill Naxalites 
बिहार

बिहार- झारखंड के पुलिस अधिकारियों ने नक्सलियों को मार गिराने का लिया संकल्प

Raftaar Desk - P2

नवादा 9 जनवरी (हि स)। नवादा जिले के रजौली अनुमंडल कार्यालय में नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर नवादा एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव की अध्यक्षता में झारखंड के कोडरमा एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और कोडरमा के सीमावर्ती इलाके के कई थानाध्यक्ष रजौली एसडीपीओ संजय कुमार व अन्य सीमावर्ती इलाके के थाने के थानाध्यक्ष के साथ बिहार झारखंड के सीमा से सटे जंगली इलाके में नक्सली मूवमेंट को रोकने को लेकर कई घंटों तक अधिकारियों की बैठक हुई । हर एक मोर्चे पर नक्सलियों से किस तरह से लड़ना है इसको लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद एएसपी अभियान ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिहार झारखंड के फोर्स संयुक्त रूप से जंगली इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाएंगे ताकि नक्सलियों की हर गतिविधि पर पूरी तरह से रोक लगाया जा सके। सीमावर्ती इलाके के सभी थानाध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया है कि नक्सलियों से संबंधित अगर सूचना किसी के पास हो तो सीमावर्ती इलाके के थानाध्यक्ष से शेयर करें । अधिक से अधिक इस बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करें ।जब पूरी पुख्ता जानकारी मिल जाए तो पारा मिलिट्री फोर्स के साथ नक्सलियों के विरुद्ध जॉइंट रूप से ऑपरेशन शुरू करें ।ताकि नक्सली को घेर कर मार गिराया जा सके । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में अवैध खनन भी हो रही है ।इसको रोकने के लिए दोनों राज्य की पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी करेगी ।ताकि अवैध खनन करने वाले लोग इधर-उधर भाग न सकें। झारखंड और बिहार की सीमा से सटे होने के कारण जब बिहार की पुलिस छापेमारी करती है तब अवैध खनन करने वाले लोग झारखंड की सीमा में भाग जाते हैं ।जब झारखंड पुलिस छापे मारती है तब बिहार की सीमा में ये लोग आकर शरण लेते हैं ।जब दोनों तरफ से संयुक्त रूप से छापेमारी होगी तो इन लोगों को पकड़ा जा सकता है। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से हार्डकोर नक्सली प्रदुमन शर्मा के दस्ते का रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में घूमने की खबर मिल रही है ।इसी को लेकर स्थानीय पुलिस से लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है । पड़ोसी झारखण्ड के जिला कोडरमा से भी सम्पर्क लगातार बनाई हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in