bettiah39s-shaheen-firdous-became-the-inspector
bettiah39s-shaheen-firdous-became-the-inspector 
बिहार

बेतिया की शाहीन फिरदौस बनी दरोगा

Raftaar Desk - P2

बगहा, 17 जून(हि.स.)। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर पुुलिस जिला बगहा के हरनाटांड़ सेमरा घुसुकपुर की रहने वाली शाहीन फिरदौस दरोगा की कमान संभालेगी। फिरदौस इसका श्रेय माता-पिता समेत हज भवन (पटना) को देना चाहती हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आज को रिजल्ट प्रकाशन के बाद फिरदौस का रिजल्ट मिलते ही घर पर सभी लोगों का चेहरा खुशी से खिल गया और आस-पास के लोग बधाई देने के लिए पहुंचने लगे। शाहीन फिरदौस पांच बहन और दो भाई हैं जिसमें शाइन फिरदौस एक बहन से छोटी हैं, इनके घर की स्थिति काफी दयनीय है। फिरदौस के पिता पिछले चार वर्ष से पैरालाइसिस की मरीज हैं जो दावा के बल पर चल रही हैं। शाहीन फिरदौस का कहना है कि घर पर भाई और बहन छोटे हैं जिसके कारण घर का खर्च चलाना और मुश्किल होता था और पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती थी। शाहीन ने बताया की पटना में हज भवन नही होता तो शायद मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती।घर की स्थिति काफी दयनीय थी। हमने हज भवन पहुंचकर यहां से अपनी तैयारी शुरु की और हमें आज सफलता मिली है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद