belonan-chief-makes-weaponization-to-deal-with-corona
belonan-chief-makes-weaponization-to-deal-with-corona 
बिहार

बेलोंन मुखिया ने कोरोना से निपटने के लिए सैनिटाइजेशन को बनाया हथियार

Raftaar Desk - P2

कटिहार, 19 मई (हि.स.)।वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पंचायत के मुखिया ने भी मोर्चा संभाल लिया है। कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने लिए गांव से लेकर गली मोहल्ले तक घूम घूम कर पंचायत प्रतिनिधि लोगों को अपने स्तर से यथा संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में बेलोन के मुखिया मो. मेराज आलम ने पंचायत में सैनिटाइजेशन को हथियार बनाकर इस महामारी से निपट रहे हैं। इस बावत मो. मेराज ने बताया कि बुधवार (आज) से पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो को सेनिटाइजर के छिड़काव का कार्य शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कोरोना के पहली लहर के दौरान मुखिया मेराज आलम ने अपने निजी खर्च से जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य आवश्यक घरेलू सामग्री उपलब्ध करवाया था। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मेराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहले जैसे ही मास्क पहनना है। सैनिटाइजर का प्रयोग करें और दो गज की दूरी बनाए रखें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। बस, ट्रेन या अन्य साधन से यात्रा जितना हो सके कम करें। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद