baba-saheb39s-birth-anniversary-celebrated-with-great-pomp-in-bhagalpur
baba-saheb39s-birth-anniversary-celebrated-with-great-pomp-in-bhagalpur 
बिहार

भागलपुर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भागलपुर जिले के कई स्कूलों में बुधवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगदीशपुर प्रखण्ड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय , मध्य विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय पिस्ता, मध्य विद्यालय भवानीपुर देशरी, मध्य विद्यालय दीननगर, मध्य विद्यालय गंगटी दाउद वाट सहित सभी विद्यालयों तथा सामाजिक संगठनों के कार्यालयों में बुधवार को कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए भारतरत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि आज की इस अनिश्चितता के बीच संविधान निर्माता बाबा साहेब के इस विचार "सफलता कभी भी पक्की नहीं होती है और असफलता भी कभी अंतिम नहीं होती है, इसलिए अपनी कोशिश को तब तक जारी रखो जब तक आपकी जीत इतिहास ना बन जाए" से सीख लेनी है। आज सभी सफलता के पीछे भागते हैं और जैसे ही इस बीच असफल हो जाते हैं तो अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर प्रणव कुमार पांडेय, राजन झा, अमित रंजन, राजकिशोर ठाकुर, वासुदेव, फूल कुमारी, सपना, गुलाबी रजक, महेंद्र पासी, राजेश तथा लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक संजीव कुमार भारती, सहायक उत्तम शर्मा, शिक्षक मनजीत कुमार, देवाशीष पांडे, बंदिता कुमारी, सहित सभी शिक्षक - शिक्षकाएं उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/विभाकर