assurance-of-youth-in-kishanganj-commitment-to-sports-development
assurance-of-youth-in-kishanganj-commitment-to-sports-development 
बिहार

किशनगंज में खेल के विकाश के प्रति प्रतिबद्धता‌ में युवाओं को अश्वासन

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 23 फरवरी (हि.स.)।खेल के प्रति बिहार के युवाओं में उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश में किशनगंज जिला के युवा के लिए जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने खेल के विकास के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं का उत्साहवर्धन में खेल के विकाश के प्रति प्रतिबद्धता में युवाओं को अश्वासन दिया गया। जिला अंतर्गत शीघ्र ही खेल भवन-सह- व्यायामशाला भवन एवं इनडोर स्टेडियम निर्माण की भावी योजना पर चर्चा की। खेल के विकास और स्थानीय खिलाड़ियों का हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया है।मंगलवार को यह जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी सह डीपीआरओ रंजीत कुमार ने कहा कि खेल युवाओं में स्वस्थ स्वास्थ्य संचार का माध्यम है। इसके लिए उचित संसाधन और सुविधा की जिले में आभाव भी है।इसीलिए जिलाधिकारी के ऐसे अश्वासन पर निश्चय ही भविष्य में पूरा कराना मेरी प्राथमिकता होंगे। यहां अवसर था खगड़ा स्थित शहीद अश्फआक्उल्लाह खां स्टेडियम में चल रहे स्वामी विवेकानंद टूर्नामेंट का फाइनल मैच के उपरांत समापन समारोह का जब जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में यह बात कहीं।तब उत्साहित हुए खिलाड़ियों ने भी भरपूर तालियाँ बजाते हुए आश्वासन पर स्वागत किया।इसके पूर्व समारोह का जिलाधिकारी ने विधिवत शुभारंभ किया और मौके पर कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त जिला आईसीडीएस के सुशील झा व अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध