arrangement-of-oxygen-concentrator-from-north-america-maithili-platform-in-central-agricultural-university
arrangement-of-oxygen-concentrator-from-north-america-maithili-platform-in-central-agricultural-university 
बिहार

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में नार्थ अमेरिका मैथिली मंच से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था 

Raftaar Desk - P2

समस्तीपुर, 19 जून (हि.स.)। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था हो गई है। कुलपति डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के अनुरोध पर नार्थ अमेरिका मैथिली मंच, यूएसए की ओर से विश्वविद्यालय अस्पताल को ऑक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध कराया गया है। काॅलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 1997 बैच के पूर्व छात्र डॉ सरोज कुमार झा ने इसके लिये अमेरिका में पहल की थी जिसके बाद विश्वविद्यालय को आक्सीजन कंसट्रेटर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कुलसचिव डॉ. पीपी श्रीवास्तव की उपस्थिति में विश्वविद्यालय अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को सौंपा तथा उसके संचालन को भी देखा।कोविड के दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय में काफी समय से कुलपति ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर प्रयास कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ