annapurna-rasoi-of-shri-ram-seva-sangh-ends-after-24-days
annapurna-rasoi-of-shri-ram-seva-sangh-ends-after-24-days 
बिहार

श्री राम सेवा संघ के अन्नपूर्णा रसोई का 24 दिन बाद समापन

Raftaar Desk - P2

पूर्णिया 6 जून (हि. स.)। श्री राम सेवा संघ की ओर से चलाए जा रहे कोरोना महामारी के दौरान अन्नपूर्णा रसोई का 5 जून को समापन हो गया ।यह अन्नपूर्णा रसोई कोरोना के महामारी की स्थिति को देखते हुए कोरोना से प्रभावित मरीज या उनके परिजन या वैसे बेरोजगार जिन्हें खाना नहीं मिल पा रहा हो या कोई राहगीर, अस्पताल में बैठे लोग किसी को भी दो समय का खाना प्रतिदिन दिया जाता था ।इस रसोई घर से दोपहर में चावल दाल और सब्जी तथा रात में घी लगी रोटी एवं सब्जी दिया जाता था ।खास ध्यान यह भी रखा जाता था की अगर किसी के पास छोटे बच्चे हैं और उन्हें दूध की आवश्यकता है तो दूध भी उपलब्ध करवाई जाती थी । प्रतिदिन दोपहर में लगभग ढाई सौ आदमियों को और रात में लगभग ढाई सौ आदमियों को खाना उपलब्ध करवाया जाता था। इन 24 दिनों में लगभग 12000 लोगों को खाना दिया गया । बताते चलें कि केवल खाना ही नहीं बल्कि इन 24 दिनों में लगातार जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है उन्हें ऑक्सीजन तथा जहां रक्त की आवश्यकता है रक्त भी उपलब्ध करवाया जाता था। श्री राम सेवा संघ के कई कार्यकर्ता दिन रात को किसी कार्य में लगे हुए रहते थे। पिछले 2020 में जब कोरोनावायरस का पहला लहर आया था उस दौरान भी मां अन्नपूर्णा रसोई द्वारा श्री राम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने हजारों लोगों को खाना पहुंचाया और उनकी सेवा की। कभी भी कहीं भी अगर किसी को उस समय भी और वर्तमान में भी किसी प्रकार की जरूरत पड़ी तो श्री राम सेवा संघ के सभी लोग निरंतर उसकी पूर्ति करने में लगे रहे ।कभी बाढ़ का समय हो या कड़कड़ाती ठंड का मौसम इन लोगों ने बढ़ चढ़कर मानवता की मिसाल कायम की । बाढ़ में खाना देना ,वस्त्र देना ,प्लास्टिक देना यह निरंतर चलता था। जब तक कड़कड़ाती ठंड का मौसम होता है तो श्रीराम सैनिक कंबल लेकर गरीबों के लिए निकल जाते हैं और उनके लिए राहत का वजह बनते हैं । इस कार्य में श्री राम सेवा संघ के संयोजक श्री राणा प्रताप सिंह, आतिश सनातनी ,तौफीक आलम, विजय सिंह, राहुल राज, पप्पू गुप्ता, सुमित मंडल, मनीष मंडल ,पंकज दत्ता ,राम शर्मा, रोहित सिंह ,राजेश रंजन,दीपक दीपू सिंह इत्यादि सहित कई श्रीराम सैनिक निरंतर कार्य करते रहे और लोगों को अपनी ओर से सुविधा मुहैया करवाते रहे।समापन के दिन लगभग 500 लोगों को खिचड़ी का बना प्रसाद वितरण किया गया और भगवान से दुआ की गई कि ईश्वर ऐसी परिस्थिति से समाज को बचाए । हिन्दुस्थान सामाचार /नंदकिशोर/चंदा