anil-of-nawada-became-chief-postmaster-general-of-bihar-happy-among-the-district
anil-of-nawada-became-chief-postmaster-general-of-bihar-happy-among-the-district 
बिहार

नवादा के अनिल बने बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल, जिलेवासियों में खुशी

Raftaar Desk - P2

नवादा 5 मई(हि स)। नवादा जिले के दुमरावां गांव निवासी अनिल कुमार को बिहार राज्य का मुख्य पोस्टमास्टर जनरल बनाया गया है। जिससे जिलेवासियों में खुशी है। बिहार के मुख्य डाक अध्यक्ष अनिल कुमार के कोरोना से मौत के बाद नवादा के अनिल कुमार द्वितीय को बिहार के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल का प्रभार दिया गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार-II को बिहार डाक परिमंडल का मुख्य डाक महाध्यक्ष का प्रभारी बनाया है I कुमार 1993 बैच के आईपीएस अफसर है I इससे पूर्व वह पूर्वी बिहार के डाक महाध्यक्ष थे I लोगों में काफी हर्ष है | गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान ने बधाई संदेश देते हुए कहा है कि इनके कार्यकाल में नवादा में डाकघर में अपार उन्नति एवं तरक्की होगी। ऐसी हम लोगों की कामना है । मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल बनने से काफी खुशी हुई । वही वारसलीगंज विधायिका अरुणा देवी ने भी अपने बधाई संदेश में कहा है कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति एवं इस महामारी के दौर में भी डाकघर के माध्यम से सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में इनका एक अलग विश्वास और नीति रहता है हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।डाकघर के सभी यूनियन ने भी चीफ पोस्ट मास्टर जनरल को बधाई दी है । नवादा प्रधान डाकघर के फेडरेशन यूनियन के सचिव राजेश कुमार ने कहा किे मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल बनने पर स्टाफ में एक आत्मविश्वास की लहर है ।जो कि कुमार के साथ इस कोरोना काल में कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की सेवा में डटे रहें।साथ ही साथ नेशनल यूनियन के सचिव जितेंद्र कुमार ने भी शुभकामनाएं ढ़ी है। कहा है कि आपका साथ पाकर हम सभी नवादा कर्मचारी काफी उत्साहित है और आप के निर्देशन में जन कन्या कल्याण की जो भी योजना होगी उसे लोगों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं रखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा