angry-villagers-protest-against-not-getting-water-from-jalminar
angry-villagers-protest-against-not-getting-water-from-jalminar 
बिहार

जलमीनार से पानी नहीं मिलने पर नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

बगहा,27मई(हि.स.)। बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा-चौतरवा पंचायत के बङा लगुनाहा गांव स्थित पीएचडी विभाग द्वारा बनाये गये जलमीनार से शुद्घ पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर आज वृहस्पतिवार को विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैये के विरुद्ध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण और एसङीएम बगहा से जा कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीण सह समाजसेवी दिनेश राव, राजन राव, अमित राव, मुकेश शाही, चुमन खटीक, नंदलाल यादव, शत्रुघ्न शर्मा समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि पीएचडी विभाग के द्वारा सरकारी स्तर से ऑपरेटर बहाल नहीं किया है। गांव में कनेक्शन देने के क्रम में जो पक्की सड़क तोड़ी गई थी, उसे आज तक मरम्मत नही कराई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पीएचडी विभाग ने 1985 में जलमीनार का निर्माण कराया था। एक दर्जन से ज्यादा गांवों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाती रही, किन्तु मरम्मती नहीं होने से जलापूर्ति बाधित हो गई। 2008 में पुनःजलमीनार मरम्मती कार्य कराकर जलापूर्ति बहाल की गयी, परन्तु कुछ ही महीनों बाद से एक बार फिर जलापूर्ति बन्द हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि 2019 में पीएचडी विभाग ने 78 लाख रुपया की लागत से पुनः जलमीनार कि मरम्मती के साथ ही चारदीवारी निर्माण के साथ ही नई बोरिंग का कार्य कराया गया। पक्की सड़कों को तोड़कर कुछ नए कनेक्शन भी दिए गए, किन्तु आज भी गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल का इंतजार है। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद