कोरोना से बांका में अमरपुर के दारोगा की मौत
कोरोना से बांका में अमरपुर के दारोगा की मौत 
बिहार

कोरोना से बांका में अमरपुर के दारोगा की मौत

Raftaar Desk - P2

जिले में कोरोना से अब तक दो की मौत , लोगों में हड़कंप एसडीपीओ व रजौन थाना इंचार्ज पहले से ही है कोरोना संक्रमित बांंका,26 जुलाई (हि.स.)।। बांंका जिले के अमरपुर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक विजय कुमार तिवारी की कोरोना संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई। इसका खुलासा रविवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया। दारोगा की मौत शनिवार को सर्दी, खांसी व बीमार रहने की वजह से बताई गई थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने मृत दारोगा विजय कुमार तिवारी के शव की सघन जांच-पड़ताल की तो उनकी मौत का कारण कोरोना निकला। अमरपुर के दारोगा की कोरोना से हुई मौत के बाद अमरपुर के अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों में दहशत कायम हो गयी है । शनिवार को ही रजौन थाना इंचार्ज नीरज कुमार तिवारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैंं जबकि बाँका के एसडीपीओ चार दिन पूर्व से ही कोरोना संक्रमित होकर अपने सरकारी आवास में रहकर इलाज करा रहे हैंं। बाँका जिले मे अब तक कोरोना से एक महिला व एक दारोगा की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय सिंह/विभाकर-hindusthansamachar.in