aisf-submitted-memorandum-to-governor-and-vice-chancellor-to-promote-students
aisf-submitted-memorandum-to-governor-and-vice-chancellor-to-promote-students 
बिहार

छात्रों को प्रमोट करने के लिए एआईएसएफ ने राज्यपाल एवं कुलपति को सौपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 16 जून (हि.स.)। छात्र संगठन एआईएसएफ ने बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौपकर सभी विद्यार्थियों को अगले वर्ष में प्रमोट करने की मांग की है। साथ ही इस ज्ञापन की एक प्रति मेल के माध्यम से महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति को भी भेजा गया है। ज्ञापन में संगठन के जिला अध्यक्ष शशिरंजन और जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने बिहार में भी भारी तबाही मचाई है। फिलहाल इस महामारी का असर थोड़ा कमजोर हुआ है लेकिन इस महामारी की तीव्र रफ्तार में फैलने की भयावहता हम सबको चिंतित कर रही है। बिहार में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं पहले सेे ही लेट चल रही थी। अभी विश्वविद्यालय में कई सत्रों की परीक्षाएं लंबित हो चुकी है। बीच के कुछ दिनों को छोड़, विश्वविद्यालय व कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान लंबे समय से बंद हैं। इन परिस्थितियों में बिना पढ़ाई के परीक्षाएं दे पाना विद्यर्थियों के लिए काफी दुष्कर है। आनलाईन पढाई के नाम पर भी विश्वविद्यालय सिर्फ खानापूर्ती कर रही हैं। सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड ने क्रमशः दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाएँ स्थगित कर दी। संभवतः आंतरिक मूल्यांकन कर विद्यर्थियों के परीक्षाफल तैयार किए जाएंगे। लिहाजा सभी विश्वविद्यालयों में लंबित परीक्षाओं के मद्देनजर संबंधित विद्यार्थियों को छात्रहित में तत्काल प्रमोट किया जाए। स्थिति सामान्य होने पर छात्रों के समक्ष वैकल्पिक परीक्षा का प्रस्ताव भी रखा जाए और जो विद्यार्थी अपने अंक से संतुष्ट नहीं हों उनकी परीक्षा लेकर यथाशीघ्र परीक्षाफल प्रकाशित करने पर विचार किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा