after-a-long-time-the-country-has-got-a-vikas-purush-prime-minister-rajnish-kumar
after-a-long-time-the-country-has-got-a-vikas-purush-prime-minister-rajnish-kumar 
बिहार

लंबे अरसे के बाद देश को मिला है विकास पुरुष प्रधानमंत्री : रजनीश कुमार

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 23 जून (हि.स.)। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अपने जीवन काल में असहय कष्ट सहतेे हुए देश को एक नया आयाम दिया। गढ़पुरा में आयोजित बलिदान दिवस समारोह में रजनीश कुमार ने देश की अखंडता और एकता के लिए डॉ. मुखर्जी के संघर्ष करते हुए दिए गए बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और इसका पूर्ववर्ति संगठन जनसंघ के इतिहास संघर्षों एवं बलिदानों से भरा पड़ा है। जिसकी शुरुआत डॉ मुखर्जी ने स्वयं का बलिदान देकर किया था। रजनीश कुमार नेे कहा कि लंबे अरसे के बाद भारत को नरेन्द्र मोदी के रूप में विकास पुरुष प्रधानमंत्री मिला है। आज प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का सात साल विकास मुखी रहा है। विकास के इस की बुनियाद में निश्चित तौर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अहम भूमिका रही है। इस दौरान उन्होंने सेवा ही संगठन के तहत प्रखंड के सभी नौ शक्ति केंद्र प्रमुख के बीच एक हजार मास्क का वितरण किया तथा कार्यकर्ताओं से मास्क लगाने एवं लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने की अपील किया। आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका और प्रदर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने संगठन की मजबूती पर सतर्क रहने की भी अपील किया। इसके बाद बलिदान दिवस को यादगार बनाने के लिए गढ़पुरा प्रखंड परिसर में फलदार पौधा भी लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार यादवेन्दु ने की। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा