aes-confirmed-in-1-child-in-muzaffarpur-1-number-was-14
aes-confirmed-in-1-child-in-muzaffarpur-1-number-was-14 
बिहार

मुज़फ़्फ़रपुर में एक और बच्चे में एईएस की पुष्टि ,1संख्या हुई 14

Raftaar Desk - P2

मुज़फ़्फ़रपुर, 04 मई (हि.स.) । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चमकी बुखार के मामलों में हर रोज इजाफा हो रहा है जिसकी वजह से अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोहरी चुनौती का सामना कर रहा है| एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण जिले में तेजी से ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा है तो दूसरी तरफ चमकी बुखार के मामले में हर रोज इजाफा हो रहा है | एसकेएमसीएच प्रशासन के द्वारा दिए गए ताजा अपडेट के अनुसार आज यानी मंगलवार को एक चमकी बुखार के लक्षण वाले बच्चे में एईएस की पुष्टि हुई है और अब आंकड़ा 14 पहुंच गया है| इस वर्ष अब तक 14 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है| जिसमें से 2 बच्चे जान गवा चुके हैं | वही एईएस पुष्टि वाले तीन बच्चे एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में अभी भर्ती हैं | चमकी बुखार के लक्षण वाले एक सस्पेक्टेड बच्चे भी भर्ती हैं | लगातार बढ़ते चमकी बुखार के मामलों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है| समुचित इलाज के लिए एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में पूरी व्यवस्था है लेकिन लगातार मामले आने से कहीं ना कहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किलें खड़ी हो रही हैं । हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा