advocates-boycott-running-virtual-courts
advocates-boycott-running-virtual-courts 
बिहार

वर्चुअल कोर्ट चलाने का अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार

Raftaar Desk - P2

बगहा, 12अप्रैल (हि.स.)।कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज अनुमंडल स्थित व्यवहार न्यायालय में वर्चुअल कार्यवाही चलाने के फैसला के विरोध में सोमवार को अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर के बाहर निकलकर न्यायालय का बहिष्कार कर दिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि बिना हम लोगों के सलाह लिए न्यायालय को वर्चुअल तरीके से चलाने का फैसला कर दिया गया, जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है।अधिवक्ताओं ने वर्चुअल कोर्ट को बंद कर फिजिकल तरीके से कोर्ट चलाने की बात कही। ताकि मुवक्किलों को समय पर न्याय मिल सके। वकीलों ने कहा कि अगर कोर्ट को फिजिकल रुप से नहीं चलाया जाता है, तो सभी अधिवक्ता न्यायलय कार्य से अलग रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर पटना हाईकोर्ट की सहमति से कोर्ट में नौ अप्रैल से अगले आदेश तक वर्चुअल मोड में कार्य किया जाएगा। इस दौरान नया वाद ई-फाइलिंग सिस्टम के माध्यम से दर्ज किए जाएंगे। वहीं कोर्ट परिसर में वादियों और बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रुप से रोक लगाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद तिवारी