Additional Collector inspects Kovid-19 control room
Additional Collector inspects Kovid-19 control room 
बिहार

अपर समाहर्ता ने किया कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

छपरा, 09 जनवरी (हि.स.)। सदर अस्पताल के कोविड-19 कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण अपर समाहर्ता ने शनिवार को सुबह में किया । इस दौरान तीन चिकित्सकों समेत चार कर्मियों को अनुपस्थित पाया गया। इस मामले में सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मियों से 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब तलब किया है और वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। अपर समाहर्ता सुबह करीब 7:00 बजे कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता, डॉक्टर तनवीर अख्तर अंसारी, डॉक्टर संतोष कुमार तथा लिपिक विकास कुमार राय अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों तथा लिपिक से सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव के मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण पूछा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर दोषी कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी तथा सरकार को उनके विरूद्ध लिखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in