action-will-be-taken-against-shyama-surgical-institute
action-will-be-taken-against-shyama-surgical-institute 
बिहार

श्यामा सर्जिकल संस्थान के विरूद्ध होगी कार्रवाई

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 19 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय इन्कमटैक्स चौक स्थित श्यामा सर्जिकल संस्थान के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वहाँ कोरोना संक्रमित के ईलाज के लिए अभी तक कोरोना वार्ड चालू नहीं किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु स्पष्टीकरण की माँग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमित के निजी अस्पतालों में ईलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए डीएमसीएच से सम्बद्ध 16 प्रमुख निजी अस्पतालों के निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी की अध्यक्षता में एक निगरानी कमिटी का गठन किया गया है। जो प्रतिदिन इन अस्पतालों में ईलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा तथा उपलब्ध बेडों एवं रिक्त बेडों का अनुश्रवण करती है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आपदा के समय सम्बद्ध किसी भी अस्पताल के द्वारा कोरोना संक्रमितों की भर्त्ती करने में आनाकानी की जाएगी, उनके इलाज में कोताही बरती जाएगी तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा