abvp-staged-sit-in-due-to-problems-in-filling-the-form
abvp-staged-sit-in-due-to-problems-in-filling-the-form 
बिहार

फॉर्म भरने में हो रही परेशानी को लेकर अभाविप ने दिया धरना

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। टीएनबी महाविद्यालय में पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही परेशानी को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज मंत्री हर्ष कुमार छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। अभाविप कॉलेज मंत्री हर्ष कुमार ने बताया कि फार्म भरने के लिए छात्रों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है। लाइब्रेरी के पिछले दरवाजे से पैसा लेकर फार्म भरा जा रहा है। छात्रों को परेशान होता देख हमलोग धरना पर बैठे हैं। धरने पर बैठे छात्रों की जानकारी मिलते ही महाविद्यालय के प्राचार्य व भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ संजय कुमार चौधरी ने समस्या का समाधान किया व सभी चीजों को व्यवस्थित किया। उसके पश्चात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपना धरना खत्म किया। मौके पर कॉलेज मंत्री हर्ष कुमार ने कहा कि कॉलेज मैं जब पूर्व में ही निर्धारित था कि परीक्षा फॉर्म भरना है तो कॉलेज प्रशासन ने पहले से व्यवस्था क्यों नहीं कराया था। हमने छात्र हितों को देखते हुए धरना दिया व प्राचार्य से मिलकर इन समस्या का समाधान करवाया। इस दौरान प्रिंस कुमार, शुभम पोद्दार, राहुल, सिद्धार्थ अन्य छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय-hindusthansamachar.in