Abhwip's village will go to village, India will make grand program inaugurated
Abhwip's village will go to village, India will make grand program inaugurated 
बिहार

अभाविप का गांव गांव में जाएंगे भारत भव्य बनाएंगे कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम "गांव गांव में जाएंगे भारत भव्य बनाएंगे" का शुभारंभ मंगलवार को भवानीपुर गांव में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह, कार्यक्रम प्रमुख मेघा कुमारी, कोमल राज, पूजा चौधरी विश्वास वैभव, प्रतिभा झा एवं राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में छात्र/ छात्राओं के बीच कविता, प्रश्नोत्तरी, देशभक्ति गीत, भाषण एवं दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के बच्चों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने का कार्य करेगा। कार्यक्रम लगातार सात दिनों तक अलग- अलग गांवों में किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम प्रमुख मेघा कुमारी ने बताया कि छात्र छात्राएं काफी उत्सुकता के साथ हिस्सा ले रहे हैं। अंत में सभी बच्चों के बीच कलम वितरित किया गया। कार्यक्रम में अभाविप के कृष्ण कुमार, मानस चिरानिया, अंजलि कुमारी, कोमल राज, प्रियुस, अर्जुन पम्मी, प्रियम, सपना, मुस्कान, मधु, सोनाक्षी सहित भवानीपुर गांव के कई छात्र- छात्रा शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय-hindusthansamachar.in