a-new-initiative-of-kishanganj-police-will-solve-the-problems-of-the-complainants-through-virtual-medium
a-new-initiative-of-kishanganj-police-will-solve-the-problems-of-the-complainants-through-virtual-medium 
बिहार

किशनगंज पुलिस की एक नयी पहल से फरियादियों का वर्चुअल माध्यम से समस्यायें होगा समाधान

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 17 जून (हि.स.)। किशनगंज पुलिस की नयी पहल से फरियादियों या पुलिसवालों का समस्यायें होगें समाधान यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने दिया। गुरूवार को उन्होनें कहा कि कोरोना काल में ने एक नयी व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। जो आगामी 18 जून दिन शुक्रवार (समय 12 बजे से 01 बजे के बीच) से प्रभावी होगी। इस नयी व्यवस्था में उक्त समय में वर्चुअल माध्यम (गूगल डुओ) के जरिये अपने सभी थानाध्यक्षों, अंचल निरीक्षकों से संवाद के लिए टैब पर उपलब्ध रहूंगा। इसके लिए सभी पुलिस कार्यालयों को सैमसंग कंपनी का अत्याधुनिक टैब जो पूर्व से ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इसमें गूगल के माध्यम से सभी एक साथ अपने थाना या ऑफिस में 12 बजे से ऑनलाइन रहेंगे। जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति या फरियादी, जिन्हें एसपी या डीएसपी से बात करनी है, कोई शिकायत जिसका समाधान स्थानीय थाना स्तर पर नहीं किया जा रहा है, जन-हित से जुडी कोई सुझाव देना चाहते हों, वो अपने अपने नजदीकी थाने पर जाकर थानाध्यक्ष के सामने ही एसपी किशनगंज से वर्चुअल तरीके से रूबरू होकर अपनी बात नि:संकोच रख सकते हैं। इस व्यवस्था में उन्हें स्वयं चलकर या किसी वाहन वाहन व्यवस्थाओं से जिला मुख्यालय स्वयं आने की आवश्यकता नहीं होगी और अपने नजदीकी थाना मुख्यालय से जुड़कर अपने -अपने समस्याओं पर समाधान या सुझाव मिल सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध