a-drunk-munshi-created-a-ruckus-at-the-police-station-now-he-will-go-to-jail
a-drunk-munshi-created-a-ruckus-at-the-police-station-now-he-will-go-to-jail 
बिहार

शराब के नशे में चूर मुंशी ने थाना में मचाया हंगामा, अब जाएगा जेल

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 27 फरवरी (हि.स.)। बिहार सरकार शराबबंदी का चाहे जितना भी दावा कर ले लेकिन बेगूसराय में ना केवल गांव-गांव में शराब मिल रही है, बल्कि आम लोग ही नहीं, थाना के मुंशी भी शराब के नशे में चूर होकर थाना में जमकर हंगामा करते हैं। ऐसा ही एक मामला लोहिया नगर ओपी का सामने आया है। जहां शुक्रवार की रात थाना के मुंशी ने शराब के नशे में चूर होकर अपने ही थाना में जमकर हंगामा किया। इस दौरान अत्यधिक नशा में रहने के कारण गिरकर घायल भी हो गया। मामला बढ़ता देखकर उसे सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शराब पीनेे की पुष्टि होने पर मुंशी को हिरासत में ले लियाा गया है। शुक्रवार की रात मुंशी एएसआई रामलखन राम ने शराब के नशे में टुल्ल होकर लोहिया नगर ओपी में जमकर हो हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा देखकर बीच-बचाव करने आए थाना अध्यक्ष पर भी मुंशी ने हमला कर दिया। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने मुंशी को जांच के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया तो अस्पताल में भी हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। लोहिया नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया है कि राम लखन राम रात में शराब पीकर लोहिया नगर थाना पर जमकर हंगामा कर रहा था। समझाने का प्रयास किया तो मेरे साथ भी उलझ गया। इसके बाद मुंशी किसी तरह जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया तो वहां भी काफी देर तक हंगामा करता रहा। मेडिकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि हुई है, कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा