a-child-of-motihari-breaks-the-skin-in-skmch
a-child-of-motihari-breaks-the-skin-in-skmch 
बिहार

एसकेएमसीएच में मोतिहारी के एक बच्चे ने चमकी से तोड़ा दम

Raftaar Desk - P2

मुज़फ़्फ़रपुर,27 अप्रैल (हि.स.) । कोरोना के कहर के बीच अब चमकी बुखार का कहर भी शुरू हो चुका है । जिले से और उसके आसपास के जिलों से मामले आने शुरू हो चुके हैं। मंगलवार को चमकी बुखार से पीड़ित मोतिहारी के 3 वर्ष के पीयूष राज की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। अब तक कुल 2 बच्चों की जान जा चुकी है । एक बच्चे की मौत इस साल की शुरुआत में हुई थी। वहीं आज एक बच्चे की मौत से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसकेएमसीएच प्रशासन के द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक 8 बच्चों में चमकी बुखार की पुष्टि हुई है। जिसमें से दो बच्चों की मौत हुई है। वही तीन बच्चे ठीक हो कर घर जा चुके हैं । अन्य 2 बच्चों के परिजन उनको ले जा चुके हैं। सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि एक बच्चे की आज मौत होने की बात एसकेएमसीएच प्रशासन के द्वारा दी गई है। अब तक कुल 2 बच्चों की मौत हुई है। अभी स्थिति नियंत्रण में हैं।आगे आने वाले दिनों में और मामले आने की आशंका है जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है । हिन्दुस्थान समाचार/मनोज़/चंदा