679-corona-positive-in-district-8-refer-for-better-treatment-dm
679-corona-positive-in-district-8-refer-for-better-treatment-dm 
बिहार

जिले में 679 कोरोना पॉजिटिव ,8 बेहतर इलाज के लिये रेफर : डीएम

Raftaar Desk - P2

सहरसा,16 अप्रैल(हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण एवं टीकाकरण के अद्यतन स्थिति के संदर्भ में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि 09 मार्च 2021 से अब तक 50575 सेम्पल की जाँच की गई। जिसमें से 914 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 615 पुरूष एवं 299 महिलाएं है। आयुवार विश्लेषण के अनुसार 0-10 आयुवर्ग में 58, 11-20 आयुवर्ग में 105, 21-40 आयुवर्ग में 338, 41-59 आयुवर्ग में 275 तथा 60 वर्ष से उपर के आयुवर्ग में 138 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से उचित उपचार के उपरांत 226 पॉजिटिव व्यक्ति रिकवर हो पा गये हैं। 08 पॉजिटिव मामलों में बेहतर ईलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य संस्थानों को रेफर किए गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण से मात्र 01(एक) मृत्यु प्रतिवेदित है। जिसे कोविड मानक संचालन प्रक्रिया के अंतर्गत शव का निष्पादन किया गया। उपरोक्त सभी को मिलाकर वर्तमान में सहरसा जिला अन्तर्गत 679 पॉजिटिव सक्रिय हैं। जिनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। जिले में कन्टेनमेन जोन की संख्या 136 है।जिनमें शहरी क्षेत्र में 83 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 53 कन्टेनमेन जोन बनाये गए हैं। 81611 व्यक्तियों का प्रथम डोज का एवं 9915 व्यक्तियों को सेकेन्ड डोज का टीकाकरण किया गया है। अभी भी कोरोना संक्रमण की स्थिति जिलान्तर्गत क्रिटीकल बना हुआ है। कल 196 पॉजिटिव मामले मिले हैं। डीएम ने कहा कि आवश्यक कार्य हेतु घर से निकलना पड़े तो मास्क पहनकर निकलें और काम समाप्त होने के उपरांत तुरंत अपने घरों में चले जाए। वर्तमान अप्रैल माह काफी संवेदनशील है। सभी को सतर्क सावधान एवं सचेत रहना आवश्यक है तभी हम कोरोना संक्रमण के इस दूसरे लहर पर विजय पा सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा